Rajasthan High Court: अगर आपको देश से बाहर जाना है और किसी कारणवश आपका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है या रिन्यू नहीं हो पा रहा है तो राजस्थान हाईकोर्ट का यह फैसला आपके चेहरे पर खुशी ला देगा. एक मामले में फैसला सुनाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि पासपोर्ट बनने से किसी भी तरह से नहीं रोका जा सकता. भले ही व्यक्ति की पुलिस जांच रिपोर्ट निगेटिव क्यों न आ जाए. क्योंकि पासपोर्ट बनवाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है और कोई भी उसे इससे वंचित नहीं कर सकता.