9 Years Of PM Modi: आवास योजना से कैसे महिलाएं बनीं मकान मालिक

9 Years Of PM Modi डॉक्यूमेंटरी सीरीज़ : अब आपका खुद का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुमकिन है. PMAY के तहत मकान या तो पूरी तरह महिला के नाम होता है या संयुक्त रूप से पति और पत्नी के नाम पर दिया जाता है. अगर लाभार्थी अविवाहित पुरुष या ट्रांसजेंडर हो, तभी मकान उनके नाम होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के शीर्ष पर नौ साल पूरे होने पर, NDTV लाया है यह डॉक्यूमेंटरी सीरीज़, जिसमें नए भारत की कहानी को लिखने में उनके योगदान को दर्शाया गया है. सीरीज़ का तीसरा एपिसोड केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित है.

पूरी डॉक्यूमेंटरी यहां देखें

संबंधित वीडियो