कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले सप्ताह एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर (Doctor Rape and Murder) की घटना हुई थी, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में महिलाओं ने बुधवार की रात को 'वूमन, रिक्लेम द नाइट' विरोध प्रदर्शन किया था.