कुर्ला के होटल किनारा में आग, झुलसकर 8 की मौत

  • 2:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2015
कुर्ला पश्चिम के होटल के लगी आग में 8 लोगो की मौत हो गईं । मरने वालों में एक महिला और 5 कॉलेज के छात्र हो सकते हैं। होटल में दोपहर को खाना खा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। कुर्ला पश्चिम में सिटी किनारा होटल में लगी आग छोटी थी। लेकिन हादसा बड़ा साबित हुआ।

संबंधित वीडियो