आजादी के 75वें साल के अवसर पर दिल्ली सरकार ने देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. कार्यक्रमों का यह सिलसिला शुक्रवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस से शुरू हुआ. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हर एक के तन पर कपड़ा होना चाहिए. गरीब हो या अमीर, सभी को बेहतर शिक्षा और इलाज मिलना चाहिए. 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश का अकेला शहर है जहां बिजली फ़्री मिलती है. हम संकल्प लेते हैं कि भारत के अधूरे सपनों को हम पूरा करेंगे, नंबर एक देश बनाएंगे. इस दौरान, उन्होंने गाना भी गाया. आजादी के 75 साल अगले साल यानी 2022 में पूरे हो रहे हैं.