रिश्वत लेकर संसद में सवाल (Cash For Query) करने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) 2 नवंबर गुरुवार को संसद एथिक्स कमेटी (Ethics Committee)के सामने पेश हुईं. इस दौरान कमेटी के साथ महुआ मोइत्रा के बर्ताव से विपक्षी सांसद और कमेटी के सदस्य खासे नाराज हो गए. एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर (Vinod Kumar Sonkar) ने कहा कि महुआ ने जांच में सहयोग नहीं दिया. उन्होंने कहा, "विपक्षी सदस्यों ने गुस्से में आरोप लगाए. वे सवाल से बचने के लिए बैठक से बाहर निकले. वह केवल और केवल उन पर आरोप हैं. सवाल से बचने के लिए यह आरोप लगाए हैं."