YouTuber ने 30 दिन सिर्फ पानी पी-पीकर बनाई गजब की बॉडी

  • 8:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025

फॉसीट्यूब के नाम से मशहूर यूसेफ सालेह एराकत ने हाल ही जो किया, वो करने का आप शायद सोच भी न पाएं. बीते एक महीने से फॉसीट्यूब ने अपने फैन्स को हर रोज हैरान किया. उन्होंने खुलासा किया कि वो 30 दिनों वॉटर फास्टिंग कर रहे थे. फॉसीट्यूब ने बताया कि वे 30 दिनों तक सिर्फ पानी, ग्रीन टी और इलेक्ट्रोलाइट्स पर रहे. 30 दिन तक चले इस प्रयोग में रोए भी और खाने के लिए भी तड़पे, लेकिन वो अपने लिए इस प्रण पर अड़े रहे.

संबंधित वीडियो