ईद की खरीदारी के लिए जामा मस्जिद बाजार में उमड़े दिल्‍लीवाले

ईद-उल-फितर से पहले रविवार को दिल्ली के जामा मस्जिद बाजार में खजूर, कपड़े और मेवे जैसे सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लग गई. त्योहार की तैयारियों के लिए लोग जामा मस्जिद की व्यस्त गलियों में सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों की कतार नजर आई. ईद-उल-फितर का शुभ अवसर एक महीने के उपवास और इबादत के बाद आता है. 

संबंधित वीडियो