इन दिनों लोग सेहत बनाए रखने के लिए, मोटापा घटाने के लिए खाने को दिन के कुछ घंटों तक सीमित कर रहे हैं जिसे Time Restricted Eating कहा जाता है | ये एक तरह की Intermittent fasting है जिसमें लोग खाने को चार से बारह घंटे के भीतर सीमित कर देते हैं और बाकी समय कुछ नहीं खाते | कई लोग आठ घंटे के अंदर ही खाना खाते हैं और 16 घंटे उपवास रखते हैं या कुछ नहीं खाते | कई लोगों के बीच सेहत बनाए रखने के लिए ये चलन काफ़ी तेज़ हुआ है | लेकिन American Heart Association Epidemiology and Prevention की एक ताज़ा रिसर्च इस पर सवाल खड़े कर रही है...