दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैदराबाद (Hyderabad) के 3 साल के मासूम को उसकी जान बचाने के लिए जरूरी 16 करोड़ रुपये का टीका आखिरकार लग गया. मासूम न्यूरोमस्कुलर डिसीज (Neuromuscular Disease ) स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) से ग्रस्त था. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को जिंदा रखने के लिए दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जोलोजेनेस्मा (Zolgensma) खरीदने की जरूरत पड़ती है और इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. लेकिन अब अयांश को नया जीवनदान मिल गया है और सब उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.