Sambhal Mandir News: अब संभल चलते हैं, जहां मुस्लिम इलाकों में मंदिर और मूर्तियों के मिलने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। जिन लोगों ने उन मंदिरों को पांच दशक पहले देखा था, वो अब सामने आकर बताने लगे हैं कि कैसे मंदिरों में ताला जडा गया था। वहां तीन दिन के भीतर दो मंदिर मिले, जो बंद हो गए थे। एनडीटीवी को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि योगी सरकार संभल के लिए एक नया मास्टर प्लान तैयार कर रही है। क्या होगा उस मास्टर प्लान में खास और कैसे उससे बदलेगा संभल का धार्मिक स्वरूप, उसको समझने के लिए देखिए हमारे सहयोगी पंकज झा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।