किशोर भाईयों को कोवैक्सीन की जगह दे दी कोविशिल्ड की डोज, परिजनों को सता रही अनहोनी की चिंता
प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 11:43 PM IST | अवधि: 0:34
Share
स्वास्थ विभाग की लापरवाही का नतीजा दो किशोर भाइयों को भुगतना पड़ सकता है. जहां पूरे देश में किशोर एवं किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है तो वहीं नालंदा में दो किशोर भाईयों को कोविशिल्ड की डोज लगा दी गई.