गाजा में युद्धविराम के पक्ष में UNGA में 153 देशों का वोट, सिर्फ 10 देश विरोध में

  • 3:28
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2023
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गाजा (Gaza) में तत्काल युद्धविराम (Ceasefire) की मांग करते हुए 'नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी और मानवीय दायित्वों को कायम रखने' का प्रस्ताव पास किया है. जिसके पक्ष में भारत ने भी मतदान किया. कुल 153 देशों ने इस पक्ष में मतदान किया. वहीं दस देश इसके विरोध में रहे. जबकि कुछ देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

संबंधित वीडियो