सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग माने जाने वाले शख्स नासिर बिन रदान अल राशिद अल वदई का 142 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने किंग अब्दुलअजीज से लेकर किंग सलमान तक का दौर अपनी आंखों से देखा। 110 साल की उम्र में शादी और 40 बार हज करने वाले नासिर अल वदई की जिंदगी सादगी और आस्था की एक अद्भुत मिसाल थी। इस वीडियो में देखिए उनकी लंबी उम्र का राज और उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जो आपको हैरान कर देंगे।