100 साल के करीब RSS, शताब्दी के मौके पर Mohan Bhagwat ने की बाबर और हिंदुओं की व्याख्या

  • 9:26
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

RSS के इस साल सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। दो अक्टूबर को विजयदशमी है और उसी तिथि को 1925 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी। अब शतायु वर्ष के लिए तरह तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। आज संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में थे और एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।