RSS के 100 साल पूरे, PM Modi ने डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का किया जारी, क्या बोले पीएम?

  • 32:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

100 Years of RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरा होने के खास मौके पर दिल्ली में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया और RSS के योगदान को याद किया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि संघ राष्ट्रचेतना का पुण्य अवतार है. संघ की धारा में सैकड़ों जीवन पुष्पित हुए हैं. संघ ने इस देश के हर क्षेत्र समाज के हर आयाम को स्पर्श किया है. यह अविरल तबका का फल है यह राष्ट्र प्रवाह प्रबल है. जिस तरह एक नदी कई धाराओं में खुद को प्रकट करती है, हर धारा अलग-अलग क्षेत्र को पल्वित करती है, संघ की यात्रा भी ऐसी है, संघ के अलग-अलग संगठन भी जीवन के हर पक्ष से जुड़कर राष्ट्र की सेवा करते हैं, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, आदिवासी कल्याण हो कला या अन्य क्षेत्र हों. #rss100years #pmmodi #rssstamp #rsscoin #rsscentenary #modispeech #bharatmata #breakingnews #hindinews #politicalupdate

संबंधित वीडियो