Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा के बाद आखिरकार कर्फ्यू हटा दिया गया है. साथ ही अब तक 100 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लोगों को भड़काने के मामले में गिरफ्तार फहीम ख़ान पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साइबर पुलिस ने नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी स्थानीय नेता और माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के नागपुर अध्यक्ष फहीम खान और पांच अन्य के खिलाफ राजद्रोह और अशांति के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. फहीम खान को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.