Aurangzeb Tomb Row: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की, जो दो दिन पहले तब बेहद सुर्खियों में आया जब उसके मुख्यालय नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पहुंचे थे। उस आरएसएस ने औरंगजेब की कब्र को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है कि उसको विवाद और बवाल का सबब नहीं बनाना चाहिए। यानी आरएसएस औरंगजेब के मुद्दे को छेड़ने के लिए तैयार नहीं है लेकिन लगे हाथ उसने ये भी साफ कर दिया है कि अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के मुद्दे को वो छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।