Share Market News: अगर अमेरिका में आई मंदी तो भारत पर क्या होगा असर ?

  • 1:37
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

अगर अमेरिका में आई मंदी तो भारत पर क्या असर होगा ? US में 7 Tech सेक्टर की कंपनियों ने पिछले दो दिनों में एक ट्रिलियन डॉलर मार्केट केपीटलाइजेशन Lose किया है. अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिसेशन आता है तो प्रॉफिट गिरेंगे और रोजगार के अवसर कम होंगे. इस मुद्दे पर NDTV से बात करते हुए Sunil Jain (Indo-American Chamber of Commerce's National Executive Council Member) ने कहा कि भारतीय वर्कर Highky Skilled होते हैं, Hardworking होते हैं. इसलिए उन पर दूसरे देशों के Workers के मुकाबले कम असर होगा. लेकिन इंपैक्ट होगा.

संबंधित वीडियो