NDTV Khabar

Asian Games 2023: भारत के 101 मेडल कंफर्म, हॉकी में गोल्ड के लिए संघर्ष जारी

 Share

भारत के 101 मेडल कन्फर्म, अभी तक जीते 94. भारत के आर्चरी में तीन, कबड्डी में दो, बैडमिंटन में एक, क्रिकेट में एक, हॉकी में एक. हॉकी में गोल्ड मेडल मैच चालू है. भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. अमन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को हराया है. महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती में भारत की किरण ने थाईलैंड की अरिउंजरगल गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता है. सोनम ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा कांस्य पदक मैच में चीन की जिया लॉन्ग को हराकर पदक अपने नाम किया. भारत के अतामु, धीरज और तुषार की पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में हारे और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. सेपक टकरा में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला है. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हरा दिया. भारत के एचएस प्रणय एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन के ली शीफेंग से हारे. कांस्य पदक मिला.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com