NDTV Khabar

Lok Sabha Elections 2024: छोटी बहन का टिकट काटकर Beed में क्यों उतारा गया Pankaja Munde को?

 Share

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम हैं, उनमें से पाँच महिलाएँ हैं जिन्हें बीजेपी ने चुनावी रण में उतारा है, पाँचों राजनीति के दिग्गज परिवारों से हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को बीड से टिकट दिया गया है. पंकजा अपनी ही छोटी बहन प्रीतम मुंडे की जगह यहां से लड़ेंगी. बीड से इस समय प्रीतम सांसद हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में परली सीट से अपने चचेरे भाई एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे से हार के बाद से पंकजा मुंडे को कोई बड़ा पद नहीं मिला था. एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में पंकजा मुंडे ने कहा राजनीतिक वनवास ख़त्म हुआ इसकी ख़ुशी पर बहन का टिकट कटा इसका दुख.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com