NDTV Khabar

Israel-Hamas War: Netanyahu के ख़िलाफ़ बढ़ा ग़ुस्सा, इस्तीफ़े की माँग को लेकर प्रदर्शन

 Share

Israel-Hamas War: इज़राइल के येरुशलम में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शन मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनकी सरकार के ख़िलाफ़ किया गया है। इज़राइल की संसद के बाहर हुआ ये प्रदर्शन इज़राइल-हमास युद्ध शुरु होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने हमास के हाथों बंधक इज़राइलियों को तुरंत छुड़ाने की मांग की है। साथ ही देश में तुरंत चुनाव कराने की भी मांग की है जो कि दो साल बाद होना है। जबकि अपने हार्निया के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले नेतन्याहू ने एक टेलिविजन बयान में कहा है कि अभी चुनाव कराने की सूरत में इज़राइल में सरकार 6 से आठ महीने तक सरकार अपना कामकाज सुचारू रूप से नहीं कर पाएगी। इसलिए वे चुनाव कराने को तैयार नहीं है।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com