NDTV Khabar

NDA के लिए Elections में Brand Modi क्यों इतना अहम? आखिर ब्रांड मोदी का क्या है Colgate Connection?

 Share

साल 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 'खुशबू गुजरात की' टैगलाइन के साथ अमिताभ बच्चन को टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. अब 2024 में पीएम मोदी को ब्रांड एंबेसडरों की जरूरत नहीं. क्योंकि मोदी अब खुद एक ब्रांड हैं, जो सभी ब्रांडों से आगे हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में इसकी झलक साफ देखी जा सकती है. मोदी ब्रांड के मैजिक से बीजेपी पहुंची शीर्ष पर पहुंच गई है. आज बीजेपी दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. NDTV के खास शो 'चुनाव इंडिया का-इलेक्शन डेटा सेंटर' में आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी ब्रांड कितना अहम है. क्या मोदी के चेहरे पर एनडीए इसबार 400 पार का आंकड़ा छू पाएगा? NDA को रोकने के लिए विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के पास क्या प्लान है?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com