NDTV Khabar

भारत की पहली पैरा-एथलीट बनने का सफर बयान कर रही हैं पद्मश्री दीपा मलिक

 Share

Paralympic India की अध्यक्ष पद्मश्री दीपा मलिक ने NDTV के साथ साझीदारी में ह्युंडई की पहल 'समर्थ' के लॉन्च पर भारत की पहली महिला पैरा-एथलीट बनने के अपने सफर के बारे में बात की. दीपा मलिक ने इस बात को रेखांकित किया कि किसी महिला पैरा-एथलीट को पहला पदक जीतने में सात दशक लग गए, जबकि पुरुषों में पहला पदक 1972 में ही आ गया था, जब मुरलीकांत पेटकर ने फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक जीता था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com