NDTV Khabar

Lok Sabha Election 2024 में Naxal होगी बड़ी चुनौती! नक्सलियों से निपटने के लिए C-60 Commando Force

 Share

Lok Sabha Election 2024: नक्सलग्रस्त इलाके में चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती होती है। माओवादी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में खलल डालने की पूरी कोशिश करते हैं। महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला भी नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। हाल ही में यहां कुछ नक्सली पकड़े गए जो कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की फिराक में थे। नक्सलियों से निपटने के लिए अबसे 35 साल पहले गड़चिरोली में सी 60 नाम की एक कमांडो फोर्स बनाई गई थी। चुनाव के दौरान के इन कमांडो की क्या भूमिका रहती है हमारे सहयोगी जीतेंद्र दीक्षित बता रहे हैं फोर्स के संस्थापक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के पी रघुवंशी।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com