NDTV Khabar

MP Board Results Declared: 10वीं में Anushka Agrawal और 12वीं में Jayant Yadav ने किया टॉप

 Share

MPBSE Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने हाईस्कूल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. हाईस्कूल (Highschool) में 58.10 स्टूडेंट पास हुए हैं. एमपी बोर्ड की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स (Students) अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड (MP Boared) हाईस्कूल की परीक्षा इस बार 5 फरवरी से शुरू हुई थी जो 28 फरवरी तक चली थी. परीक्षा में करीब 8 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड परीक्षा में Mandala की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया. Anushka Agrawal ने 500 में से 495 अंक हासिल किए. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने बाजी मारी है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com