NDTV Khabar

Inside India's OTP Mafia: कैसे एक 'खूबसूरत' लड़की की कॉल आती है और जिंदगी बन जाती है 'बदसूरत'?

 Share

Inside India's OTP Mafia Documentary: रोज 20,000 भारतीयों को साइबर ठग (Cyber Crime) चूना लगा रहे हैं. यहीं बैठे-बैठे रोज 140 से ज्यादा अमेरिकियों को ठग रहे हैं. और ये तो सिर्फ दर्ज मामले हैं. एनडीटीवी ने अपनी पड़ताल में पाया कि अब देश में जामताड़ा (Jamtara) जैसे साइबर ठगी के कई अड्डे बन चुके हैं. 54% साइबर ठगी के केस देश के सिर्फ 4 जिलों में दर्ज हो रहे हैं. अपनी #Consumerconnectndtv मुहिम के तहत NDTV ने महीनों की पड़ताल के बाद एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है ताकि इंटरनेट यूजर्स को साइबर ठगों के हथकंडों से वाकिफ करा सकें और सावधान कर सकें. आम आदमी के काम की ऐसी चीजों पर NDTV लगातार कवरेज करेगा. NDTV ORIGINALS सीरीज की ये पूरी डॉक्यूमेंट्री -'भारत का OPT माफिया-नूंह से न्यूयॉर्क' देखने के लिए यहां क्लिक करें-
https://bit.ly/InsideIndiasOTPMafiaNDTV



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com