NDTV Khabar

IND vs AUS Nagpur Test - भारत की पकड़ मज़बूत, तीसरे दिन बड़ी बढ़त पर नज़र

 Share

कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक है जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांच विकेट चटकाने वाले जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने आठवें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढ़त बना ली है, जबकि क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मरफी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com