NDTV Khabar

Bengaluru Heat Waves-Water Crisis: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से और बढ़ी पानी की समस्या, अब एक ही उम्‍मीद!

 Share

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पिछले कुछ समय से गहरे जल संकट जूझ रहा है. इस जल संकट को अप्रैल में बढ़ते तापमान ने और बढ़ा दिया है. ऐसे में बेंगलुरु की जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. बेंगलुरु इस समय रिकॉर्ड तोड़ उच्च तापमान से जूझ रहा है, जिससे निवासियों को अपनी दिनचर्या को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में आईटी हब में जीवन बदल-बदला-सा नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में शहर में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है और यह अप्रैल के अब तक के उच्चतम तापमान (2016 में 39.2 डिग्री) के करीब पहुंच गया है. वर्तमान तापमान बेंगलुरु के अप्रैल के सामान्‍य तापमान से कम से कम तीन डिग्री अधिक है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com