NDTV Khabar

Gujarat के 'मिल्क सिटी' पहुंचा NDTV Election Carnival, BJP या Congress... किसका साथ देगा आणंद?

 Share

NDTV Election Carnival: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले और दूसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे फेज के लिए 7 मई को मतदान है. देश में चुनावी माहौल को समझने और वोटर्स के मूड को भांपने के लिए NDTV इलेक्शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सफर तय कर चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृहराज्य गुजरात (Gujarat Lok Sabha Seats) में अहमदाबाद और वड़ोदरा का चुनावी रंग देखने के बाद इलेक्शन कार्निवल की टीम रविवार को आणंद पहुंचा. गुजरात के इस शहर को 'मिल्क कैपिटल ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है. अमूल और विद्या डेयरी जैसे प्रोजेक्ट इसी शहर की देन है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. सभी सीटों पर तीसरे फेज में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com