NDTV Khabar

Lok Sabha Election: पहले दौर में 41% सीटों पर तीन का उससे ज़्यादा दाग़ी उम्मीदवार | Khabron Ki Khabar

 Share

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे... चुनाव विश्लेषण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था The Association for Democratic Reforms यानी ADR का विश्लेषण बताता है कि पहले चरण में 41% सीटें ऐसी हैं जहां तीन या उससे ज़्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं... इन 102 सीटों के लिए 1625 उम्मीदवार खड़े हुए हैं... ADR ने इनमें से 1,618 उम्मीदवारों के चुनाव आयोग को सौंपे हलफ़नामे के विश्लेषण के आधार पर ये नतीजा निकाला है...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com