NDTV Khabar

Arvind Kejriwal: गिरफ्तार होंगे केजरीवाल तो क्या मतदाताओं की मिलेगी सहानुभूति ? | Election Cafe

 Share

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है । दिल्ली हाईकोट ने केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है । अरविंद केजरीवाल ED के 9 समन के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं । उनको डर है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर सकती है । आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रहती है कि मोदी सरकार के इशारे पर केजरीवाल को पंसाया जा रहा है । वहीं आज कांग्रेस ने आज एक हाईप्रोफाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसे सोनिया गांधी , मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संबोधित किया । कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है । कांग्रेस का कहना है कि आयकर विभाग की कार्रवाई की वजह से उसके पास चुनाव लड़ने लायक पैसे नहीं बचे हैं । दोनों दलों को आरोप में कितना दम है और बीजेपी के पलटवार में कितनी सच्चाई ? ऐसे ही सवालों पर आज के इलेक्शन कैफे में हुई चर्चा ।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com