NDTV Khabar

Anumita Roy Chaudhary ने कहा- हर किसान तक पराली के लिए मशीन नहीं पहुंच पाया है, कीमत कम होनी चाहिए

 Share

पंजाब में पुलिस की सख्ती और सक्रियता के बावजूद शनिवार और रविवार को कुल 1377 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज़ की गयीं. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर इलाके में प्रदूषण का संकट "Very Poor" केटेगरी में बना हुआ है. 23 नवम्बर के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है जिस वजह से इसके फिर से "Severe" केटेगरी में पहुंचने की आशंका है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने Centre for Science and Environment's Executive Director Anumita Roy Chaudhary से बात की.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com