NDTV Khabar

मिलिए दिल्ली के ‘एंबुलेंस दंपत्ति’ से, जिन्होंने कोरोना के मरीजों को नई जिंदगी दी

 Share

कोरोना की दूसरी लहर में किस तरह से दिल्ली के हिमांशु कालिया और उनकी पत्नी ट्विंकल ने कोरोना से जूझ रहे परिवारों को एंबुलेंस और ऑक्सीजन देने में मदद की. आज वह NDTV पर ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन’ (Dettol Banega Swasth India campaign) में शामिल होकर बता रहे हैं. उन्होंने NDTV से कहा, “ट्विंकल को जैसे ब्रेस्ट कैंसर हुआ और उसका इलाज चल रहा था. पहले ऑपरेशन हुआ, फिर कीमो हुई, रेडिएशन हुआ. डॉक्टर ने सख्त हिदायत दी थी कि आपको ज्यादा से ज्यादा आराम की जरूरत है. लेकिन जिस तरह से एमरजेंसी केसिज आएं. भागदौड़ बढ़ गई लोगों की. ऑक्सीजन की कमी. ऐसे में बहुत फोन कॉल ऐसे आते थे कि दो दिन हो गए हैं डेड बॉडी को घर में पड़े. लेकिन उसे कोई उठाने वाला नहीं है. उस दर्द के आगे हमारी एक कोशिश थी कि हम मरहम रख पाएं. सबसे बड़ा सुकून मिलता है कि हम बहुत सारे लोगों का जीवन बचाने में कामयाब हो पाएं.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com