हरिद्वार: रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आतंक, देर रात झूमते आया हाथी, फिर... देखें VIDEO

Haridwar Elephant Viral Video: हरिद्वार के राजा जी नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है. इससे यहां रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार के रिहायशी इलाके में हाथी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार के भेल आवासीय क्षेत्र में बीती रात एक जंगली हाथी घूमता हुआ देखा गया जिससे लोगों में डर बन गया.
  • हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ समय क्षेत्र में रहने के बाद वापस राजाजी नेशनल पार्क की ओर चला गया.
  • भेल आवासीय क्षेत्र में वन्यजीवों की उपस्थिति पहले से बनी हुई है और इससे कर्मचारियों का जीवन कठिन हो गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Haridwar Elephant Viral Video: तस्वीर में नजर आ रहे गजराज बीती रात हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घूमने निकले थे. कॉलोनी में हाथी के आने की बात सामने आते ही वहां रह रहे लोगों में दहशत का माहौल हो गया. हालांकि गनीमत रही कि गजराज ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर तक आस-पास में टहलने के बाद वो फिर वापस जंगल में लौट गए. मामला हरिद्वार के राजा जी नेशनल पार्क से सटे BHEL के औद्योगिक आवासीय क्षेत्र का है.

मालूम हो कि राजा जी नेशनल पार्क के समीप बने भेल औद्योगिक प्लांट के आवासीय क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक पहले से बना रहा है. भेल सम्पदा विभाग जिसका नियंत्रण भेल प्लांट के आवासीय क्षेत्र पर रहता हमेशा से अपनी लाचारी दिखा बच निकलता है. आवासीय क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारियों का जीना दूभर हो चला है.

बीती रात जंगली हाथी आवासीय परिसर में आया

कल रात एक जंगली हाथी भेल आवासीय परिसर में घुस आया, जिसकी सूचना भेल आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोग एक दूसरे को फोन से देने लगे. आस-पास के क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया. गनीमत ये रही कि जंगली हाथी ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. सारी रात घूमने के उपरांत जंगली हाथी राजा जी नेशनल पार्क की ओर चला गया.

एक रात पहले निकला था जहरीला सांप

इससे पहले भेल आवासीय परिसर में एक जहरीला सांप निकल आया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. रेड स्नेक प्रजाति का सांप बहुत ही मुश्किल से पकड़ में आ पाया, वन विभाग के कर्मचारी के बहुत प्रयास से जब सफलता न मिल पाई तो भेल कर्मचारी ने वन विभाग के कर्मचारी का सहयोग किया तब जाकर यह सांप पकड़ में आ पाया.

(हरिद्वार से राहुल कुमार की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."