कोटद्वार के जंगलों में किसने लगाई आग, प्रशासन की जांच के बीच आग बुझाने की कोशिश तेज

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार ये आग कोटद्वार रेंज के तहत लालपानी, दुग्गड़ा और सतपुली इलाके में फैल चुकी है. इस आग ने अभी तक कई सौ हेक्टेयर जंगल को अपने कब्जे में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटद्वार के जंगलों में लगी भीषण आग
कोटद्वार:

उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगलों के एक बड़े हिस्से में आग लगने की घटना सामने आई है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि ये आग कुछ असामजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है. आग किसने और कब लगाई इसे लेकर अभी जांच चल रही है. 

इन सब के बीच वन विभाग की टीम इस आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. जंगल के छोटे से हिस्से में लगी ये आग मौसम खराब होने और तेज हवाओं के चलने के कारण एक बड़े हिस्से में फैल चुकी है. 

कहां-कहां फैली आग 

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार ये आग कोटद्वार रेंज के तहत लालपानी, दुग्गड़ा और सतपुली इलाके में फैल चुकी है. इस आग ने अभी तक कई सौ हेक्टेयर जंगल को अपने कब्जे में ले लिया है. इस आग पर काबू पाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका भी अभी कोई अंदाजा नहीं लग पाया है. 

Featured Video Of The Day
Meerut Dalit Woman Murder: मेरठ में मां का 'मर्डर', बेटी का अपहरण, जानिए अब तक क्या-क्या पता लगा?
Topics mentioned in this article