उत्तराखंड:  रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश विशाल मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुड़की में पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़
रुड़की:

उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान विशाल के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश विशाल मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. 

पुलिस के अनुसार बदमाशों और पुलिस टीम के बीच नहर पटरी में चेंकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की थी. पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम मौके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान वहां एक काले रंग की क्रेटा कार कार आई. क्रेटा कार में कोई नंबर प्लेट नहीं थी इस वजह से पुलिस को कार सवार युवकों पर शक हुआ. जब उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करने पड़ी. पुलिस के अनुसार इस फायरिंग के दौरान कई बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए जबकि एक बदमाश को गोली लगी. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. 

आपको बता दें कि रुड़की में बदमाश और पुलिस के बीच हुई फायरिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ दिन पहले भी यहां ऐसे ही वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी. उस दौरान भी पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Greater Noida Fire: Gaur City 2 के पास Furniture की दुकान में लगी भीषण आग
Topics mentioned in this article