महादेव रक्षा करना... धराली सैलाब के बाद उत्तराखंड के लिए दुआएं

Uttarkashi Cloud Burst News : धराली में आए सैलाब के बाद लोग उत्तराखंड के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग महादेव से धराली की सुरक्षा के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तरकाशी में बादल फटने की भीषण घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. इस प्राकृतिक आपदा के बाद, जहां एक ओर प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग भावुक होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. "महादेव रक्षा करिए" जैसे संदेशों के साथ, लोग धराली और उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता और आस्था का प्रतीक बन गया है.

उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है. सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया. धराली में आए सैलाब के बाद लोग उत्तराखंड के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग महादेव से धराली की सुरक्षा के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

सेना के अनुसार, बादल फटने की घटना दोपहर 1:45 बजे धराली गांव के पास हुई, जो कि हर्षिल स्थित भारतीय सेना के कैंप से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है. घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे संचार संपर्क भी टूट गया है।.सेना ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए 150 जवानों की टुकड़ी को मौके पर भेजा गया.

सेना की टीमें स्थानीय लोगों की मदद के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. सेना की ओर से कहा गया है, "स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. भारतीय सेना राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

Featured Video Of The Day
Sikkim News: रेलवे सुरंग की ढलान की सुरक्षा करने वाला कंक्रीट का ढांचा ढहा | Uttarakhand Cloudburst