उत्तराखंड : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत

यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ जिससे टोल प्लाजा पर अफरातफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
देहरादून:

हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास रेत से लदे एक डंपर ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. डोईवाला थाना क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक खंभे तथा डंपर के बीच फंस गई थी.

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ जिससे टोल प्लाजा पर अफरातफरी मच गई. अधिकारी के मुताबिक, डंपर ट्रक देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहा था और इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने डंपर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: बच्चों के लिए ₹8 का लंच, 20 बाबू 1 घंटे में खा गए 19,000 के मेवे | NDTV India