Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका, कांग्रेस को छोड़ा पीछे

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: नगर निगम की 11 सीटों में से 5 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और चार सीटों पर बीजेपी को अब तक जीत मिल चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना दबदबा कायम रखा. भारतीय जनता पार्टी ने 5 में से 4 नगर निगम पर कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. वहीं नगर प्रमुख अध्यक्ष की 100 सीटों में से 35 पर बीजेपी जीत मिली है और 6 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. 

नगर निगम की 11 सीटों में से 5 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और चार सीटों पर बीजेपी को अब तक जीत मिल चुकी है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अब तक किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली है. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. 

 नगर प्रमुख अध्यक्ष की 100 सीटों में से 35 पर बीजेपी को जीत मिली है और 6 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं.  कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली है.  26 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों पर सफलता हासिल की है.


नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी बीजेपी को सफलता मिली है. बीजेपी ने 43 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को 15 सीटों पर जीत मिली है. 14 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.  

नगर पालिका परिषद की 46 सीटों में से 16 पर बीजेपी 12 पर कांग्रेस और 11 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. 

नगर पंचायत की 298 सीटों में से 190 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के उम्मीदवार 37 सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. 


नगर पालिका परिषद सदस्य की 444 सीटों में 259 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को 42 सीटों पर जीत मिली है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj: Sangam पर डुबकी लगाने के बाद Amit Shah ने CM Yogi और साधु-संतों के साथ किया Lunch | UP