उत्तराखंड में बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले तीन दिन हो सकते हैं मुश्किल

19 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तराखंड में बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले तीन दिन हो सकते हैं मुश्किल

उत्तराखंड मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कई जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.

19 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. बिजली गिरने का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

18 अप्रैल को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली में 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में विभाग ने लोगों को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

सावधानियां:

  • ऊंची जगहों से बचें: खराब मौसम और तेज हवाओं के दौरान ऊंची जगहों पर जाने से बचें
  • पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें: पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों, क्योंकि तेज हवाओं में ये गिर सकते हैं
  • पहाड़ी रास्तों पर सावधानी: पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि तेज हवाओं में पत्थर या पेड़ गिर सकते हैं
  • फसलों की सुरक्षा: तेज हवाओं से बागवानी और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए

इसके अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें.

Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची