थाने में आक्रामक हो उठा विदेशी युवक, बदतमीजी के बाद पुलिस ने लॉकअप में किया बंद, फिर छोड़ा

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था. पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीजा वैध पाए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हल्‍द्वानी में एक सूडानी युवक ने पुलिस के साथ बदतमीजी की.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हल्द्वानी कोतवाली परिसर में एक सूडानी युवक अचानक आक्रामक हो गया और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का देकर गिरा दिया.
  • युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया थाण्‍
  • युवक की सभी कागजात और वीजा वैध पाए गए हैं. पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
हल्‍द्वानी:

उत्तराखंड के हल्‍द्वानी कोतवाली परिसर में बुधवार को उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब एक विदेश युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूडान के रहने वाला युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक हो गया. इस दौरान उसने पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर बतमीजी की और उन्‍हें धक्‍का देकर जमीन पर गिरा दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी शख्‍स को छोड़ दिया है. 

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर के समय दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे. इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने अपना आपा खो दिया. युवक को कोतवाली में लाया गया, जहां पर युवक जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा. स्थिति को बिगड़ता देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को किसी तरह काबू में किया और उसे बांधकर लॉकअप में बंद कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

एमबीए कर रहा है विदेशी छात्र: पुलिस

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था. पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीजा वैध पाए गए हैं. 

Advertisement

पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपी छात्र को छोड़ा

पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है. हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, युवक को नैनीताल रोड कॉलेज के पास टहलते देखा गया कोतवाली में हुई इस अप्रत्याशित घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. 

Advertisement

(हर्ष रावत की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather