19 days ago

Uttarakhand Cloudburst News Updates :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद तबाही ही तबाही नजर आ रही है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके जी-जान से रेस्क्यू में लगी है, ताकि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सकें. रेस्क्यू टीमों के जज्बे की बदौलत अब तक 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं, बाकी टीमें जो मदद के लिए पहुंच रही है वो भूस्खलन की वजह से रास्ते में फंसी है क्योंकि भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा बह चुका है, जिसे जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाकी टीमें भी मौके पर पहुंच सके. कई टीमों को स्टैंडबाय पर है जो हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही एनडीआरएफ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई टीमें इस वक्त एयरपोर्ट भी मौजूद है. पीएम मोदी ने धराली की तबाही के बारे में सीएम धामी से सारी जानकारी ली. पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का पूरा भरोसा दिया है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद यहां हो रहे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, NDTV की टीम ग्राउंड जीरो पर है.

Cloudburst in Uttarakhand Uttarkashi Updates, Uttarakhand Badal : बादल फटा, लाइव खबर

Aug 06, 2025 20:28 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान

CM पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान और कुछ लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए तीन दिशाओं– चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की गई. अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.' 

Aug 06, 2025 19:49 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. हमने एम्स आने वाले सभी मरीजों के लिए बिस्तर और अन्य व्यवस्थाएं की हैं. हमारे नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल करने के लिए सूचित कर दिया गया है.

Aug 06, 2025 19:24 (IST)

बादल नहीं, ग्‍लेशियर की झीलें फटीं! धराली में सैलाब कैसे आया, जानिए साइंटिस्ट ने क्या बताया | Cloud burst or destruction of glacier lake, why did the disaster happen in Dharali Uttarkashi Kheer ganga Geo scientist told

प्रो चुनियाल ने ये भी बताया कि हमारे पूर्वजों ने कभी ऐसे अस्थिर और जोखिमपूर्ण स्थानों पर आवास नहीं बनाए थे. लेकिन आधुनिक समय में बिना उचित भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के, इन जगहों पर अतिक्रमण हुआ है.

Aug 06, 2025 19:11 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : NDRF के पूर्व DG ओपी सिंह ने बताई प्राकृतिक आपदा में हेलीकॉप्टर की चुनौतियां

Aug 06, 2025 18:46 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : उत्तराखंड में तबाही की भयावह तस्वीर: धराली जाने वाला रास्ता भी हुआ क्षतिग्रस्त

Aug 06, 2025 18:39 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : 413 श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए

किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन में 413 श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए. किन्नौर (हिमाचल प्रदेश), तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा बह जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए थे. इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 17वीं वाहिनी की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. इस बचाव अभियान में 1 गजेटेड ऑफिसर, 4 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 1 टीम भी सम्मिलित है.

Advertisement
Aug 06, 2025 18:34 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : अम्बेगांव तालुका के 24 लोग फंसे

उत्तराखंड में पुणे के अम्बेगांव तालुका के 24 लोग फंसे हुए हैं. इस घटना के बाद, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे संपर्क किया है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. पुणे के आंकड़े को जोड़ें तो उत्तराखंड में फंसे महाराष्ट्र से पर्यटकों की अब कुल संख्या 76 हो गई है.

Aug 06, 2025 18:30 (IST)

Cloudburst Live : उत्तराखंड फ्लैश फ्लड: वायुसेना के आगरा व बरेली एयरबेस एक्टिव, राहत सामग्री लेकर पहुंचे विमान

उत्तराखंड के धराली-हर्षिल क्षेत्र में अचानक बाढ़ व उसके साथ आए मलबे (फ्लैश फ्लड) के कारण घाटी पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई है. भूस्खलन से भी यहां बड़ा नुकसान हुआ है। भूस्खलन के कारण कई महत्वपूर्ण मार्ग टूट गए, जिससे यह इलाका अन्य क्षेत्रों से कट गया है. इस आपदा के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्यों की शुरुआत की है. वायुसेना के एयरबेस और विमान हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. वहीं, बरेली और आगरा से वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर राहत कार्य में जुटे हैं. वायुसेना के मुताबिक बरेली एयरबेस पर तैनात एमआई-17 और एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement
Aug 06, 2025 18:29 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर: धराली गांव में भारी नुकसान, देखें तस्वीरें

Aug 06, 2025 18:22 (IST)

अरे, भागो भागो भागो... चीख पड़ीं लड़कियां, उत्तरकाशी में सैलाब का खौफनाक वीडियो | cloudburst in Dharali village of Uttarkashi, Uttarakhand, live video of cloudburst

बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं.

Advertisement
Aug 06, 2025 18:09 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : सेना के 5 जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

Aug 06, 2025 18:07 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : ग्राउंड जीरो पर चश्मदीद ने क्या बताया

ग्राउंड जीरो पर चश्मदीद ने बताया कि मैं उत्तरकाशी से आया हूं. मेरे साथ एक छोटा बच्चा है. एक युवक चार दिन के नवजात को लेकर अस्पताल से घर लौटने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement
Aug 06, 2025 17:55 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तराखंड में तबाही की भयावह तस्वीरें: धराली गांव में बादल फटने से भारी नुकसा

Aug 06, 2025 17:53 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: धराली गांव में मची तबाही, देखिए

Aug 06, 2025 17:18 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : सेना का राहत बचाव कार्य जारी

Aug 06, 2025 17:14 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : पुल भारी बारिश के चलते ढह गया

हर्षिल घाटी को मुख्यालय से जोड़ने वाला बीआरओ द्वारा निर्मित 100 मीटर लंबा लोहे का पुल भारी बारिश के चलते ढह गया है. पुल के बह जाने से घाटी का संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं कर पा रही हैं. पुल के टूटने से राहत अभियान में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई है. अब प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है.

Aug 06, 2025 17:08 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद आर्मी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश के आसार हैं. 

Aug 06, 2025 17:05 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महाराष्ट्र लाना प्राथमिकता : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के कारण फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित राज्य वापस लाने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उत्तराखंड के राज्य सचिव (वित्त) दिलीप जाबलकर और पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नीलेश भरणे से संपर्क किया है और उनसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. प्राथमिकता प्रत्येक पर्यटक को सुरक्षित घर वापस लाना और उनके परिवारों को राहत प्रदान करना है. उपमुख्यमंत्री पवार ने उत्तराखंड में फंसे पर्यटकों और श्रद्धालुओं के परिजनों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं.

Aug 06, 2025 16:24 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : वायुसेना के आगरा-बरेली एयरबेस एक्टिव, राहत सामग्री लेकर पहुंचे विमान

उत्तराखंड के धराली-हर्षिल क्षेत्र में अचानक बाढ़ व उसके साथ आए मलबे (फ्लैश फ्लड) के कारण घाटी पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई है. भूस्खलन से भी यहां बड़ा नुकसान हुआ है. भूस्खलन के कारण कई महत्वपूर्ण मार्ग टूट गए, जिससे यह इलाका अन्य क्षेत्रों से कट गया है. इस आपदा के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्यों की शुरुआत की है. वायुसेना के एयरबेस और विमान हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. बरेली और आगरा से वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर राहत कार्य में जुटे हैं. वायुसेना के मुताबिक बरेली एयरबेस पर तैनात एमआई-17 और एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Aug 06, 2025 16:00 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तराखंड में बादल फटने से महाराष्ट्र के 24 नागरिक फंसे

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद महाराष्ट्र के 24 नागरिक उत्तराखंड में फंस गए हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में फंसे नागरिकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण परिवार के लोग काफी चिंतित हैं. 

Aug 06, 2025 15:59 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : केरल के 28 पर्यटक लापता

उत्तराखंड में बादल फटने से हुए भारी भूस्खलन के बाद मूल रूप से केरल निवासी 28 पर्यटकों का समूह लापता हो गया है. समूह में शामिल एक दंपति के रिश्तेदार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इन 28 लोगों में से 20 केरल से हैं जो महाराष्ट्र में बस गए हैं, जबकि बाकी आठ लोग केरल के विभिन्न जिलों से हैं. 

Aug 06, 2025 15:48 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: आपदाग्रस्त धराली में मलबे से एक शव बरामद, 150 लोग सुरक्षित निकाले गए

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली गांव में मलबे से बचाव दलों ने बुधवार को एक शव बरामद कर लिया, जबकि भारी बारिश के बीच जारी राहत और तलाश अभियान में 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. CM पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और इस बीच PM नरेन्द्र मोदी ने फोन पर उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. 

Aug 06, 2025 15:21 (IST)

धराली में 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया

उत्तराखंड के धराली में भूस्खलन में फंसे 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. सेना ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि आपदाग्रस्त इलाके में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत व बचाव अभियान अभी भी चलाया जा रहा है. अब तक 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Aug 06, 2025 14:44 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: चारों तरफ तबाही का निशान

धराली में हर जगह तबाही का मंजर नजर आ रहा है, लेकिन सेना, आईटीबीपी और बाकी रेस्क्यू टीम पूरा दमखम लगा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं. जो फोटोज सामने आ रही है, उन्हें देख हर कोई सहम जाएगा, फोटोज में साफ दिख रहा है कि यहां कितनी खतरनाक प्रलय आई थी, जिसने सब लील लिया.

Aug 06, 2025 14:27 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली में ड्रोन की मदद से चल रहा रेस्क्यू

इस वक्त धराली में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ की टीमें मिलकर रेस्क्यू कर रहे हैं. सेना ड्रोन की मदद से तबाही को करीब से देख रहे हैं ताकि वहां फंसे लोगों को किसी भी तरह बचाया जा सके. कई जगहों से सेना ने लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. 

Aug 06, 2025 14:21 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: जी-जान से जुटी सेना, आईटीबीपी और बाकी रेस्क्यू टीम

धराली में इस वक्त लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें सेना और आईटीबीपी के जवान शामिल है. फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए आर्मी टेंपररी ढांचे तैयार कर रही है, क्योंकि मलब गीला है और उसमें रेस्क्यू करना आसान काम नहीं है.

Aug 06, 2025 14:18 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते सेना के जवान

धराली में जिस जगह पर कुदरत का कहर बरपा है. वहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना के जवान जी-जान से वहां फंसे लोगों को निकाल रहे हैं.

Aug 06, 2025 14:16 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: भटवाड़ी क्षेत्र में दो जगह नेशनल हाईवे बंद

उत्तरकाशी के भटवाड़ी क्षेत्र में दो जगह नेशनल हाईवे टूटने से आवाजाही बाधित हो गई है, जबकि धराली जाने वाला मार्ग तीन स्थानों पर भूस्खलन से प्रभावित है. एनडीआरएफ की टीमें कठिन हालात में पैदल ही गंगनानी की ओर बढ़ रही हैं. अब तक 150 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, लेकिन पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सेना के 11 जवान अभी भी लापता हैं.

Aug 06, 2025 13:54 (IST)

Uttarkashi Cloudburst LIVE: धराली से अब तक 70 लोग बचाए गए

धराली से अब तक 70 लोगों को बचाया गया है. गंगोत्री और धराली के लिए जवानों की दो अतिरिक्त टुकड़ियां भी भेजी गई हैं. हर्षाली से धराली तक सड़क खोलने के लिए बड़ी मशीनों को लगाया गया है. भटके या मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. बचाए गए लोगों को खाना-पीना और दवाएं दी जा रही हैं. 

Aug 06, 2025 13:29 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली पर पीएम मोदी से क्या हुई बात, उत्तराखंड के सांसद ने बताया

उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संबंध में आज अपने साथी सांसदों महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह जी, त्रिवेंद्र सिंह रावत जी एवं अजय भट्ट जी के साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से मुलाकात की. पीएम मोदी उत्तरकाशी में आई इस भीषण विपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं. वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

Aug 06, 2025 13:02 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर BRO का पुल टूटा

उत्तरकाशी धराली आपदा को 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की टीम अब तक आपदाग्रस्त इलाकों में नहीं पहुंच पाई है. कारण है गंगोत्री नेशनल हाईवे कई जगह वास आउट हुआ है तो वही गंगानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बना BRO का पुल भारी मलबा पत्थर और बादल फटने के कारण बह गया है. जिस कारण हर्षिल, धराली और गंगोत्री जाने वाला नेशनल हाईवे भारी तबाही के कारण बंद हो गया है. दूसरी तरफ चीन सीमा तक जाने वाली सड़क और गंगोत्री जाने वाली सड़क का भी जिला मुख्यालय से पूर्ण रूप से संपर्क कट गया है. जिसको बनने में एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय लगेगा. धराली हर्षिल आपदा ग्रस्त इलाकों में जाने के लिए प्रशासन हेली सेवा के जरिए ही जा सकेगा. अब देखना होगा कब तक मौसम साफ होता है और धराली में आपदा ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य पहुंचाया जाएगा. गंगोत्री नेशनल हाईवे गंगानी नाग मंदिर के पास जो नेशनल हाईवे पर BRO का पुल टूटा है.

Aug 06, 2025 12:59 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धारली त्रासदी पर पीएम से मिले उत्तराखंड बीजेपी के सांसद

उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तरकाशी हादसे पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर राहत कार्य चला रही हैं और उन्होंने खुद इस अभियान की निगरानी की बात कही. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.

Aug 06, 2025 12:55 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: धराली की तबाही और रेस्क्यू पर पीएम मोदी की नजर

इस वक्त धराली में जो रेस्क्यू चल रहा है, उस पर पीएम मोदी की भी नजर है, ताकि कहीं किसी तरह की कोई कोताही न हो. पीएम मोदी पहले ही सीएम धामी को फोन कर धराली से हुई तबाही की जानकारी ले चुके हैं.

Aug 06, 2025 12:53 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली से एक शव बरामद

धराली से एक शव बरामद कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है. लेकिन खराब मौसम की धराली के रास्ते में भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद है, जिस वजह से टीम रास्ते में ही फंसी हुई है.

Aug 06, 2025 11:46 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: धराली में तबाही के बाद 100 से ज्यादा लोग लापता, एनडीआरएफ ने दिया ये अपडेट

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शहीदी ने कहा, "करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. जहां तक जानकारी है, चार लोग मृत पाए गए हैं और 100 से ज़्यादा लोग लापता हैं. हम अभी भी स्थानीय प्रशासन से पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं... एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं..."

Aug 06, 2025 11:44 (IST)

धराली में रेस्क्यू में लगे आईटीबीपी जवान

Aug 06, 2025 11:26 (IST)

ITBP और एयरफोर्स का युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन

बादल फटने और सैलाब की तबाही के बाद, उत्तरकाशी के धराली में चारों ओर से मलबे और पानी में घिर गया है. रास्ते टूट चुके हैं, संपर्क कट चुका है, लेकिन राहत और बचाव की कोशिशें पूरी जी-जान से चल रही हैं. भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग — सभी एजेंसियां मिलकर हर जान को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हैं.

Aug 06, 2025 11:16 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धराली में बादल फटने से जहां भारी तबाही हुई है, वहां पूरी जी-जान से रेस्क्यू चल रहा है. हालांकि कुछ टीमें रास्ते में फंसी हुई है क्योंकि भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद है. लेकिन रास्ते को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है. आईटीबीपी के जवान हर कीमती जान को बचाने में लगे हैं.

Aug 06, 2025 10:57 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: उत्तरकाशी में कई जगहों पर भारी बारिश

उत्तरकाशी में लगातार इस वक्त कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है. सड़कें भी खोलने में काफी परेशानी आ रही है क्योंकि बारिश की वजह से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. एनडीटीवी की टीम लगातार पैदल जाने का प्रयास कर रही है, जहां यह हादसा हुआ है, लेकिन बारिश और खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन और सड़कों पर काफी तरह की परेशानी खड़ी कर रही है.

Aug 06, 2025 09:52 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड

उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड और सैलाब की वजह से बंद हो गया है. कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह बह चुकी हैं — कहीं 100 मीटर, तो कहीं 200 मीटर तक रास्ता गायब है. एनडीटीवी की टीम जब भटवाड़ी के चढेती पहुंची, तो वहां 200 मीटर सड़क सैलाब में समा चुकी थी. बीआरओ की टीम लगातार हाईवे को खोलने की कोशिश कर रही है, लेकिन तबाही का मंजर बेहद भयावह है.

Aug 06, 2025 09:45 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: सीएम धामी धराली के लिए रवाना

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया, जहां कल बादल फटने से भारी तबाही हुई. सीएम धामी धराली के लिए रवाना हो गए हैं.

Aug 06, 2025 09:26 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live News: धराली के हालात पर पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

उत्तराखंड CMO ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

Aug 06, 2025 08:53 (IST)

भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त, धाराली ने पहुंच पा रही रेस्क्यू टीमें

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

Aug 06, 2025 08:40 (IST)

Cloudburst News LIVE: हिमाचल में कई जिलों में स्कूल बंद

शिमला जिला में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते आज, शिमला, चौपाल, ठियोग, कुमारसेन,   स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में  जिला प्रशासन ने छुटी  की घोषणा की

Aug 06, 2025 08:12 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News LIVE: ऋषिकेश हाईवे पर लैंडस्लाइड

ऋषिकेश से आगे उत्तरकाशी जाते हुए हाईवे पर एसडीआरएफ की टीम लैंड स्लाइड की वजह से फंसी हुई है.लगातार बारिश हो रही है.आगे भी लैंड स्लाइड हो रखी है, जिस वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया है.

Aug 06, 2025 07:57 (IST)

Cloudburst News LIVE: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से अब तक कितनी तबाही

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, फ़्लश फ्लड से अब तक 192 की मौत, 36 अभी भी लापता, 1,750 करोड़ पार कर गया नुकसान का आंकड़ा. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक 192 लोगों की मौत, 301 घायल और 36 लोग लापता चल रहे हैं। सबसे अधिक 42 लोगों की मौत मंडी जिले में हुई है और सबसे अधिक 27 लोग भी इसी जिले से लापता हैं। राज्य को अब तक 1,753 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को 888 करोड़ व जल शक्ति विभाग को 618 करोड़ तथा बिजली बोर्ड को 139 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Aug 06, 2025 07:55 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News LIVE: उत्तरकाशी के नालूपानी के पास लैंडस्लाइड

उत्तरकाशी के नालूपानी के नज़दीक हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के वजह से बंद हो गया है..NDTV की टीम के साथ SDRF की टीम भी थी उसे भी रुकना पड़ा है

Aug 06, 2025 07:52 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News LIVE: उत्तरकाशी के धराली में सेना का बचाव अभियान तेज

कमांडिंग अफसर कर्नल हर्षवर्धन की अगुवाई में उत्तरकाशी जिले के धराली में बचाव अभियान तेजी से चल रहा है.उन के साथ 150 जवानों की टीम मलबे में जिंदगी तलाशने में जुटा है. जवानों की अतिरिक्त टीमें, खोजी कुत्ते, ड्रोन और धरती के अंदर जिंदगी खोजने वाले अर्थमूविंग उपकरण भी भेजे जा रहे हैं. 

Aug 06, 2025 07:49 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News LIVE: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में NH-05 निगुलसरी के पास हाईवे पर चट्टाने गिरने से  पूरी तरह बंद 

 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण निगुलसरी NH-05 पर भारी भूस्खलन हुआ है सड़क पर चट्टानों गिरने से बन्द हो गया है. आज सुबह कई बड़े-बड़े  चट्टानें सड़क पर गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। किन्नौर पुलिस व जिला प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध है कि यदि अति आवश्यक न हो तो इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें.

Aug 06, 2025 07:46 (IST)

उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग को खोलने की कोशिश

उत्तराखंड: उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद अवरुद्ध सड़कों को साफ किया जा रहा है. 

Aug 06, 2025 06:18 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: भटवाड़ी में सड़क धंस गई, आगे पहुंचना मुश्किल

NDTV की टीम भटवाड़ी तक तो पहुंच गई लेकिन आगे रास्ता बहुत ही खराब है. भटवाड़ी में गंगोत्री नेशनल हाईवे का 30 मीटर का हिस्सा धंस चुका है. जिसकी वजह से रेस्क्यू टीमें भी आगे नहीं पहुंच पा रही हैं. इसके अलावा आगे भी कई जगह पर गंगोत्री नेशनल हाईवे टूटा हुआ है. भटवाड़ी से लगभग 50 किलोमीटर दूर घरावी गांव है, जहां पर रेस्क्यू टीमों को पहुंचना है. एनडीटीवी की टीम लगातार रात भर चलते हुए भटवाड़ी पहुंची है. लेकिन इसके आगे  सड़क धंसने की वजह से नहीं जा पा रही है. वही आईटीपी के जवान भी रास्ता बंद होने की वजह से आगे नहीं जा पा रहे हैं.

Aug 06, 2025 05:43 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: रेक्स्यू ऑपरेशन के लिए 20 करोड़ रुपए को मंजूरी

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए राज्य की पुष्कर धामी सरकार ने 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

Aug 06, 2025 04:22 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: बारिश की वजह से भागीरथी नदी उफान पर

उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भागीरथी नदी उफान पर है. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी पूरी तरह अपने रौद्र रूप में है.

Aug 06, 2025 04:19 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: सीएम योगी ने CM पुष्कर धामी को दिया मदद का आश्वासन

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

उत्तर प्रदेश CMO

Aug 06, 2025 03:15 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तरकाशी के पास फंसी NDTV की टीम

उत्तरकाशी से 30 किमी. दूर सड़क पर मलबा आने की वजह से NDTV की टीम वहां पर फंस गई है. लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. मलबा इतना ज्यादा है कि इसे हटाने में दोपहर हो जाएगी. 

Aug 06, 2025 01:43 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: अब तक 20 लोगों को बचाया गया-रक्षा जनसंपर्क अधिकारी

उत्तरकाशी हादसे पर रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि धराली के खीरगाढ़ में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं. यूनिट के बेस के बुरी तरह प्रभावित होने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है. इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं.

Aug 06, 2025 00:31 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: ये अधिकारी करेंगे राहत और समन्वय कार्यों का नेतृत्व

 वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक SDRF अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र,  राजीव स्वरूप,  प्रदीप कुमार राय,  अमित श्रीवास्तव (प्रथम) एवं  सुरजीत सिंह पंवार,  श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट तथा 11 डिप्टी एसपी को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है, जो राहत और समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे.

Aug 06, 2025 00:30 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : मौके पर भेजी गई सीनियर पुलिस अधिकारियों की टीम

उत्तरकाशी आपदा पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राहत कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती की जा रही है.दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना हो चुके हैं. धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है.

Aug 05, 2025 23:57 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : धराली आपदा: प्रभावितों को ITBP कैंप कोपांग में सुरक्षित पहुंचाया गया

उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. सेना, ITBP और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों ने प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सभी प्रभावितों को कोपांग स्थित ITBP कैंप में ठहराया गया है. ITBP के अनुसार, राहत सूची में दर्ज सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कैंप में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और अतिरिक्त सहायता के लिए तैयार है.

Aug 05, 2025 23:16 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तरकाशी में तबाही के बीच तीन आईएएस अफसर तैनात

उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद तीन आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी किया है.

Aug 05, 2025 22:47 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : उत्तरकाशी के धराली के बाद सुक्खी टॉप में भी बादल फटा, मचाई भारी तबाही

Aug 05, 2025 22:12 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी(धराली) जिले में मंगलवार को बादल फटने से मची तबाही के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है. इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है. आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना द्वारा मदद संभव नहीं है.

Aug 05, 2025 22:02 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: 20 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. इस आपदा में सेना के 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं. अब तक सेना ने 20 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त कॉलम्स (सेना की टीमें) राहत और बचाव अभियान के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

Aug 05, 2025 21:44 (IST)

हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा, मलबा गिरने के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा प्रभावित हुई

Aug 05, 2025 20:56 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा, मलबा गिरने के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा प्रभावित हुई

Aug 05, 2025 20:53 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय मोड में

उत्तराखंड में आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को पूरी तरह तैयार रखा गया है. चंडीगढ़, बरेली और सरसावा एयरबेस पर ये हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय मोड में हैं, ताकि किसी भी खतरे या आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. ये हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो जाएंगे और राहत एवं बचाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. 

Aug 05, 2025 20:26 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: हरिद्वार हाई अलर्ट पर- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा ने कहा कि हरिद्वार हाई अलर्ट पर है क्योंकि 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नियंत्रण कक्ष के जरिए सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जलस्तर चेतावनी के निशान से नीचे है. लेकिन अगर रात भर बारिश होती रही तो इसके बढ़ने की आशंका है.

Aug 05, 2025 20:00 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: भूस्खलन में सेना के कुछ जवान लापता

उत्तराखंड में आए भूस्खलन में सेना के कुछ जवानों के लापता होने की भी खबर है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

Aug 05, 2025 19:57 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: लगभग 20 लोगों को बचा लिया गया - ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों

ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने बताया कि आज दोपहर 1:45 बजे, धराली गांव में भूस्खलन और हिमस्खलन हुआ. हर्षिल चौकी पर स्थित सबसे नजदीकी इकाई होने के कारण भारतीय सेना सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाली इकाई थी और घटना के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई. बचाव अभियान जारी है. लगभग 20 लोगों को बचा लिया गया है, और घायलों का बटालियन एमआई रूम में इलाज चल रहा है.

Aug 05, 2025 19:51 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live : धराली बादल फटने पर CM पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली बादल फटने के प्रभाव की समीक्षा के लिए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) में एक बैठक की.

Aug 05, 2025 19:49 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर, एनडीआरएफ के पश्चिम मध्य क्षेत्र के डिप्टी आईजी (ऑपरेशन/आईटी/कमांड/पीआरओ) मोहसेन शहीदी ने कहा कि यह घटना आज दोपहर करीब 2 बजे हुई. एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात हैं. हमारी दो टीमें एयरलिफ्ट के लिए देहरादून में तैनात हैं. स्थानीय बचाव दल और एसडीआरएफ भी बचाव कार्य के लिए तैनात हैं.

Aug 05, 2025 19:46 (IST)

Uttarakhand Floods LIVE: कई घर बह गए

गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर बह गए और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. धराली गंगोत्री जाने के रास्ते में मुख्य पड़ाव है और यहाँ कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने के बाद यह विनाशकारी बाढ़ आई. उत्तरकाशी के ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने संवाददाताओं को बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. हर्षिल से सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. 

Aug 05, 2025 19:36 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: बादल फटने का नया वीडियो आया सामने

उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. धराली गांव में बादल फटने के बाद पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए पानी के सैलाब से भागता हुआ नजर आता है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पानी का तेज बहाव आता है, लोग घबराकर चिल्लाते है- "भाग भाई, भाग." अन्य व्यक्ति जान बचाने के लिए ऊपर की ओर दौड़ता है, जबकि उसके पीछे पानी का सैलाब तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Aug 05, 2025 18:58 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना : एसपी सरिता डोभाल ने क्या बताया

उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना की राजपूत राइफल्स के जवान मौके पर मौजूद हैं. चूंकि रास्ते में एक और भूस्खलन हुआ है, इसलिए हमारी कुछ टीमें वहां फंसी हुई हैं.

Aug 05, 2025 18:55 (IST)

उत्तरकाशी आपदा : कितनी तबाही लेकर आया ये सैलाब, एक्सपर्ट से समझें

Aug 05, 2025 18:28 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन

भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया. आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत तैनात किया गया और वे स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए. भारतीय सेना के साथ, पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है."

Aug 05, 2025 18:08 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : सेना के हर्षिल कैंप के पास भूस्खलन, 'अब तक 20 गांव वालों को बचाया' - सेना

Aug 05, 2025 17:48 (IST)

आज दर्द में है गंगा का मायका... सैलाब में बहते उत्तराखंड के धराली के 5 खौफनाक वीडियो | Uttarakhand Video Uttarkashi Video Uttarkashi Landslide Video Dharali Cloudburst Video Dharali Landslide Video

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव काम के लिए घटनास्थल पर आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना की गई हैं. भीषण भूस्खलन के बाद तुरंत आईबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तैनात किया गया.

Aug 05, 2025 17:45 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तरकाशी के धराली के बाद सुक्खी टॉप में भी फटा बादल

Aug 05, 2025 17:34 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. मलबा हटाने और सड़क को सुचारू बनाने का काम जारी है. चमोली पुलिस ने यह जानकारी दी है. 

Aug 05, 2025 17:23 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तरकाशी में मलबे में फंसे दो लोगों ने मौत को दी मात

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आने वाले धराली गांव में मंगलवार को बादल फट गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस त्रासदी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे मलबे में से भी दो लोग जिंदा बच गए हैं. कुछ लोग उन्‍हें जल्‍दी से भागकर जान बचाने के लिए कह रहे हैं तो वहीं एक और शख्‍स को भी दूसरे शख्‍स की मदद करने के लिए सुना जा सकता है.  

Aug 05, 2025 17:22 (IST)

Uttarakhand Cloudburst News Live : आया सैलाब.. घरों पर टूटा पड़ा पहाड़

Aug 05, 2025 17:20 (IST)

सुक्की टॉप में भी फटा बादल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुक्की टॉप के अपोजिट स्थित अवाना क्षेत्र में बादल फटने की एक और घटना सामने आई है. यह इलाका अपने प्रसिद्ध अवाना बुग्याल के लिए जाना जाता है, जिसे स्थानीय भाषा में "धों गाड़" कहा जाता है. धों गाड़ में बादल फटने के कारण गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और उसका जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.

Aug 05, 2025 17:10 (IST)

उत्तरकाशी में बादल फटा: ऊपर से आता सैलाब, बदहवास भागते लोग... सबसे खौफनाक 28 सेकेंड | Uttarakhand Uttarkashi Landslide Dharali Cloudburst Video

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.

Aug 05, 2025 16:54 (IST)

Uttarakhand Cloudburst LIVE : आईटीबीपी की टीम पहुंची धराली

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के मातली में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन से 16 सदस्यीय टीम धराली पहुंच गयी है, जबकि इसी बल की एक अन्य टीम को भी बादल फटने वाली जगह पर पहुंचने को कहा गया है. 

Aug 05, 2025 16:42 (IST)

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ : सेना, NDRF, SDRF की टीमें बचाव में जुटीं

Aug 05, 2025 16:36 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: PM मोदी ने की सीएम धामी से बात

उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं.  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. 

Aug 05, 2025 16:28 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: धराली इलाके में बादल फटने से कई गांव बह गए

Aug 05, 2025 16:21 (IST)

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में बादल फटने के बाद तबाही की तस्वीर

Aug 05, 2025 16:21 (IST)

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में भारी बारिश

Aug 05, 2025 16:21 (IST)

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में भारी बारिश

Aug 05, 2025 16:16 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: फटा बादल, तस्वीर की तस्वीर देखकर आप भी दहल जाएंगे

Aug 05, 2025 16:06 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: 10 मिनट में मौके पर पहुंची सेना

धराली गांव, जो आर्मी कैम्प हर्षिल से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर में स्थित है, वहां अचानक आई आपदा के बाद हालात गंभीर हो गए हैं. सेना की टीम मात्र 10 मिनट में मौके पर पहुंची और लगभग 150 जवानों ने मिलकर 15 से 20 लोगों को मुश्किल हालातों से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ के चार टीम को रवाना कर दिया गया है. 

Aug 05, 2025 15:57 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: मकान-होटल सब तबाह, 4 लोगों की मौत

खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 4 लोगों  की मौत हो गई. कई मकान और होटल तबाह हो गए. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी.

धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के उपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.

Aug 05, 2025 15:49 (IST)

Uttarakhand Cloudburst Live: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, अब तक 4 लोगों की मौत

Aug 05, 2025 15:48 (IST)

'हालात पर नजर बनाए हुए हैं': उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Aug 05, 2025 15:47 (IST)

Uttarkashi Flood: बादल फटने की बाद की तस्वीरें

Aug 05, 2025 15:43 (IST)

टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई : CM पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

Aug 05, 2025 15:29 (IST)

Uttarkashi Cloudbust : अमित शाह ने CM पुष्कर सिंह धामी से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी से धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर बात की है. आईटीबीपी और एनडीआरएफ दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

Aug 05, 2025 15:27 (IST)

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya की Premanand Maharaj पर दी टिप्पणी पर सफाई: 'पुत्रवत स्नेह, संस्कृत पढ़ने की सलाह'