उत्तराखंड में 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्‍तराखंड के अपर सचिव अपूर्वा पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और उत्तरकाशी जैसे महत्वपूर्ण जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तत्‍काल प्रभाव से बदल दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में कुल 24 अधिकारियों का तबादला कर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है
  • इस फेरबदल में 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के महत्वपूर्ण जिलों एवं पदों में स्थानांतरण शामिल हैं
  • आईपीएस अभिनव कुमार को ADG इंटेलिजेंस का कार्यभार सौंपा गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर चौंका दिया. एक साथ कुल 24 अधिकारियों, जिनमें 16 आईपीएस और 8 पीपीएस शामिल हैं, उनका तबादला कर दिया गया. उत्‍तराखंड के अपर सचिव अपूर्वा पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और उत्तरकाशी जैसे महत्वपूर्ण जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तत्‍काल प्रभाव से बदल दिया गया है. आइए आपको बताते हैं, किस-किस अधिकारी का हुआ है तबादला. 

उत्‍तराखंड में हुआ ये फेरबदल

  • IPS अभिनव कुमार को  ADG इंटेलिजेंस का जिम्मा
  • IPS अमित सिन्हा से हटाया गया निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का जिम्मा
  • IPS ए.पी. अंशुमान को निदेशक अभियोजन का दायित्व 
  • IPS  नीलेश आनंद भरणे को IG साइबर एसटीएफ ए एन टी एफ का जिम्मा
  • IPS विम्मी सचदेवा से हटाया गया IG मानवाधिकार
  • IPS अनंत शंकर ताकवाले को IG मानवाधिकार दायित्व
  • IPS सुनील कुमार मीणा को IG लॉ एंड ऑर्डर बनाया
  • IPS प्रल्हाद नारायण मीणा पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय बनाया
  • IPS यशवंत सिंह बने कमांडेंट 31 सी वाहिनी पीएसी
  • IPS  मंजूनाथ टी.सी.  बने एसएसपी नैनीताल
  • IPS लोकेश्वर सिंह बने एसपी पुलिस मुख्यालय
  • IPS कमलेश उपाध्याय बनी एसपी उत्तरकाशी
  • IPS सर्वेश पवार बने एसएसपी पौड़ी गढ़वाल
  • IPS सरिता डोभाल बनु एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय
  • IPS सुरजीत सिंह पवार बने  एसपी चमोली 

ये पीपीएस अधिकारी भी बदले गए 

PPS प्रकाश चंद्र बने उप प्रधानाचार्य पीसीटी नरेंद्र नगर
PPS मनोज कुमार कत्याल को बनाया अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी
PPS रेनू लोहनी बनी डिप्टी कमांडेंट आईआरबी द्वितीय देहरादून
PPS स्वप्न किशोर सिंह को ASP काशीपुर का जिम्मा
PPS मनीषा जोशी बनी डिप्टी कमांडेंट 40 में वाहिनी पीएसी हरिद्वार
PPS अभय कुमार सिंह बने  एसपी हरिद्वार
PPS कमला बिष्ट बनी एसपी विजिलेंस नैनीताल
PPS पंकज गैरोला बने एसपी विकास नगर

Featured Video Of The Day
Stray Dogs के मामले पर फिर भड़का SC, अब तक दायर नहीं हुआ हलफनामा, राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को तलब
Topics mentioned in this article