उत्तराखंड सरकार को समान नागरिक संहिता कानून का मसौदा 15 जुलाई तक सौंपे जाने की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर समान नागरिक संहिता पर विशेष विधानसभा सत्र भी बुलाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की मसौदा रिपोर्ट 15 जुलाई तक उत्तराखंड सरकार को सौंपे जाने की उम्मीद है. एक शीर्ष सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि "समान नागरिक संहिता पर मसौदा रिपोर्ट 15 जुलाई तक उत्तराखंड सरकार को सौंपी जा सकती है. विशेषज्ञ समिति फिलहाल मसौदा रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में व्यस्त है." सूत्रों ने एएनआई को यह भी बताया कि समान नागरिक संहिता पर मसौदा रिपोर्ट के संबंध में समिति की एक और महत्वपूर्ण बैठक 9 जुलाई को दिल्ली में होगी. इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, समिति की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ सिफारिशों के समर्थन में प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों से जुड़े दस्तावेज और अनुलग्नक भी शामिल किए गए थे.

सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "समिति द्वारा रिपोर्ट के संकलन के साथ-साथ सिफारिशों के पक्ष में संबंधित कानूनी प्रावधानों से संबंधित दस्तावेज और अनुलग्नक भी शामिल किए गए हैं, ये सभी दस्तावेज रिपोर्ट का हिस्सा बनेंगे." सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर समान नागरिक संहिता पर विशेष विधानसभा सत्र भी बुलाया जा सकता है. सूत्र ने कहा, ''मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर यूसीसी पर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है.''  30 जून को, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर ताजा बहस के बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी का मसौदा तैयार करने का काम जिस समिति को सौंपा गया था, जिसे राज्य में लागू किया जाना है, उसने एक क्रॉस-सेक्शन के साथ काम किया है. पिछले एक वर्ष में नागरिकों की संख्या और 2 लाख से अधिक लोगों और प्रमुख हितधारकों से बात की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि मसौदा पूरा होने वाला है. शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समिति को अपना अंतिम मसौदा शुक्रवार को सरकार को सौंपना था, लेकिन अब वह जुलाई में ऐसा करेगी. उन्होंने दावा किया कि समान नागरिक संहिता लागू करने के मामले में उत्तराखंड पूरे देश के सामने एक उदाहरण बनकर उभरेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी को लागू करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. हमारे संविधान के अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. उत्तराखंड के लोगों ने इसका (यूसीसी) समर्थन किया है और हमें रास्ता दिखाया है. यह एक महान है हमारे राज्य के लिए सम्मान और उन विचारों और सिद्धांतों को लागू करने का अवसर, जिनके आधार पर संविधान की स्थापना की गई थी.”

Advertisement

ये भी पढ़ें : Maharashtra Crisis Live Updates : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव में मतदान जारी, कई इलाकों से हिंसा की खबर, 10 बातें 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar