उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में कृत्रिम झील बन रही 'वॉटर बम', लोगों की उड़ी नींद

स्यानाचट्टी के पास बनी इस कृत्रिम झील से यमुनोत्री नेशनल हाइवे का मोटर पुल और सड़क जलस्तर से डूब गई है. इसके अलावा होटल कालिंदी की दो मंजिल पानी में डूब चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे स्यानाचट्टी चट्टी कस्बा एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है, कस्बे के पास से निकलती यमुना नदी में कृत्रिम झील का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों में चिंताएं भी बढ़ गई है.

दरअसल यमुनोत्री नेशनल हाइवे में कुपड़ा गाड़ में लगातार बरसाती मलवा और बड़े-बड़े बोल्डर बहकर यमुना नदी में आ रहे हैं, जो यमुना नदी की मूल धारा पर रोधक का काम कर यमुना नदी के जल प्रवाह को रोकने का काम कर रहे हैं, जिससे यमुना नदी में पानी इकट्ठा होकर एक विशालकाय कृत्रिम झील का रूप ले लिया है. इस झील में अब तक आसपास में बने होटल की पहली मंजिल पूरी तरह डूब चुकी है और अभी भी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

लोगों में दहशत का माहौल

स्यानाचट्टी मोटर पुल के करीब तक यमुना का पानी पहुंचने वाला है, जिससे आसपास के लोगों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी जगह पर कृत्रिम झील बन गई थी, जिसे सिंचाई विभाग द्वारा यमुना के मुहाने को पंचर कर मैनुअल तरीके से झील का पानी किसी तरीके से निकाला गया. लेकिन एक बार फिर झील के बढ़े हुआ जलस्तर ने आसपास के लोगों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.

अब तक कृत्रिम झील से नुकसान

  • यमुनोत्री नेशनल हाइवे का मोटर पुल और सड़क जलस्तर से डूबा
  • चार मंजिला होटल कालिंदी का दो मंजिल होटल पानी में डूबा
  • पुलिस चौकी स्यानाचट्टी का एक मंजिला भवन पानी में डूबा
  • स्यानाचट्टी बड़ी पार्किंग के पास पहुंचा यमुना नदी का पानी
  • जूनियर हाईस्कूल के मैदान तक पहुंचा झील का पानी

कैसे बन रही है कृत्रिम झील?

यमुना वैली के स्यानाचट्टी में भारी बारिश के बाद खड्डे में आए पानी और मलबे के चलते यमुना नदी में अस्थायी झील बनी है. झील के कारण क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने स्यानाचट्टी के आसपास के घरों और होटलों को खाली करा लिया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा, "अस्थायी झील को खोलने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम वोट के साथ मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. राहत एवं बचाव टीम सभी आवश्यक संसाधनों के साथ घटनास्थल पर तैनात है. टीम द्वारा आज शाम या फिर कल सुबह तक झील को सुरक्षित रूप से खोलने का प्रयास किया जाएगा." 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Snowfall: घाटी में कई जगहों पर मौसम की पहली बर्फबारी | Weather News | NDTV India