शादी के मात्र 34 दिन बाद फौजी पति की मौत, अब सेना में अधिकारी बनी पत्नी, कहानी सोनी बिष्ट की

सोनी के पति नीरज भंडारी 18 कुमाऊं रेजीमेंट में सैनिक थे. लेकिन शादी के मात्र 34 दिन बाद ही नीरज की एक हादसे में मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पासिंग आउट परेड में परिजनों के साथ सोनी बिष्ट.

पति की मौत किसी भी महिला के लिए जीवन की सबसे बड़ी दुर्घटना कही जाती है. जिस साथी के साथ पूरा जीवन बिताने की कसम खाई हो, उसके साथ यदि कुछ अनहोनी हो जाए तो फिर आगे की पूरी जिंदगी पहाड़ जैसी लगती है. ऐसी अनहोनी तब और बड़ी हो जाती है जब शादी के कुछ ही दिनों बाद जीवनसाथी की मौत हो जाए. ऐसे हादसों के बाद बहुत कम ही लोग होते हैं जो फिर से जिंदगी शुरू कर पाते है. लेकिन उत्तराखंड की सोनी बिष्ट की कहानी अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है. 

शादी के 34 दिन बाद सोनी के पति की हुई थी मौत

दो साल पहले तक सोनी सामान्य लड़कियों की तरह अपनी जिंदगी जी रही थी. पढ़ाई-लिखाई, घर-परिवार. फिर 2023 में सोनी बिष्ट के परिजनों ने बड़े धूमधाम से उनकी शादी की. सोनी के पति नीरज भंडारी 18 कुमाऊं रेजीमेंट में सैनिक थे. लेकिन शादी के मात्र 34 दिन बाद ही नीरज की एक हादसे में मौत हो गई. 

वीर नारी एंट्री से सेना में एंट्री की तैयारी शुरू की

पति की मौत के बाद सोनी और उनका परिवार टूट गया. लेकिन इसके बाद पिता-भाई से मिली प्रेरणा के बाद सोनी ने जो किया, वो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. पति की मौत के बाद सोनी बिष्ट ने उनके सपने को पूरा करने का फैसला किया. सोनी को कुमाऊं रेजिमेंट के ‘वीर नारी एंट्री' के बारे में जानकारी मिली. 

Advertisement

चेन्नई के पासिंग आउट परेड में पास हुई सोनी

फिर उनके पिता ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स बटालियन के सेवानिवृत्त सूबेदार कुंदन सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया. सेना के सहयोग और पिता के हौसले से सोनी आज सेना में अधिकारी बन गई है. शनिवार को चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में सोनी पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं.

Advertisement

सोनी ने कहा, 'जब मुझे कुमाऊं रेजिमेंट के अधिकारियों से वीर नारी एंट्री के बारे में पता चला, तो मेरे पिता ने मुझे यह रास्ता चुनने के लिए प्रोत्साहित किया. यह एक कठिन यात्रा थी, लेकिन मैंने हर चुनौती पर विजय प्राप्त की.' सोनी अब आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में शामिल हो गईं हैं.

Advertisement

फौजी की विधवा सोनी बनीं लेफ्टिनेट

महिला दिवस के दिन सोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेन्ट बन गई हैं. ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग किया. सोनी को असम में तैनाती मिली. सोनी बिष्ट की कहानी कई मायनों में दूसरों के लिए प्रेरणा हैं. यह कहानी हमे बताती है कि चुनौतियों से आगे बढ़कर ही पहचान मिलती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking News: Uddhav Thackeray ने क्यों माना Raj Thackeray का Offer? |Politics
Topics mentioned in this article