रुड़की में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल
रुड़की:
उत्तराखंड के रुड़की में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी ट्राली को टक्कर मारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना मंगलौर कोतवाली इलाके में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर हुई है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार लोग हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार जैसे ही मंडावली के पास पहुंची तो कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना में जिस शक्स की मौत हुई है उसके शव को पुलिस ने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
Featured Video Of The Day
Thailand के Detention Centre में Luthra Brothers, मौके से NDTV की Ground Report | Goa Fire














