लॉरेंस के नाम यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकाकर 2 करोड़ मांगने वाला बदायूं से हुआ गिरफ्तार

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देते हुए 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूट्यूबर सौरव जोशी

हल्द्वानी में देश के बहुचर्चित यूट्यूब सौरभ जोशी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देते हुए 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने मांगी गई थी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज फुटेज खंगाली. जिसके बाद इंटरनेट सर्विलांस के जरिए धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया.

पैसे की चाह में दी धमकी

इस मामले में जब गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अखबारों में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के बारे में पढ़कर सौरभ जोशी से पैसे निकलवाना चाहता था. इसलिए उसने यूट्यूबर को धमकी दी. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी 19 वर्षीय अरुण कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की धमकी देने वाले युवक ने पहले सौरव जोशी के घर की रेकी की.

लॉरेंस के नाम पर मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

इसके बाद पैसे निकलवाने के उद्देश्य से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम का इस्तेमाल कर 2 करोड रुपए की फिरौती दिए जाने की मांग की. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिछले दिनों में देशभर में कई लोगों को धमकियां मिल चुकी है. इनमें से ज्यादातर धमकियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है, जिसके बाद से पुलिस इन धमकियों के पीछे का सच पताने में लगी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi In Saudi Arab: आसमान में फाइटर जेट ने पीएम मोदी का सऊदी अरब में कुछ यूं किया स्वागत