मसूरी के कैंपटी वाटर फॉल का यह रौद्र रूप आपने नहीं देखा होगा...

कैम्पटी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और फॉल के आसपास जल स्तर कम होने तक निगरानी बढ़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मसूरी का कैंप्टी वाटरफॉल

Mussoorie Kempty Waterfall: उत्तराखंड में मौसम के खराब होने की खबर सामने आने के साथ ही एक भयानक नजारा भी देखने को मिला है. पहाड़ों की रानी मसूरी और कैम्पटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में भारी बारिश से प्राकृतिक वाटर फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस वाटर फॉल के रौद्र रूप में आने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास की दुकाने में भी इस सैलाब जैसे धारा की चपेट में आ गईं. लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कैम्पटी के आसपास बढ़ाई गई चेतावनी

कैम्पटी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और फॉल के आसपास जल स्तर कम होने तक निगरानी बढ़ा दी. हालांकि फॉल का रौद्र रूप देखकर कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया,  कैम्पटी फॉल में देर शाम को सब कुछ सामान्य हो गया. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई ईलाकों में 8 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मौसम खराब होने की संभावना जताई जा रही थी. इसी बीच कैम्पटी से यह खबर सामने आने के बाद सभी को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

उत्तराखंड के इन इलाकों में जारी अलर्ट

वहीं मौसम IMD ने 5 मई को तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. जहां हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथैरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में ओले, चेन्नई में फ्लाइट डायवर्ट; कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Featured Video Of The Day
Nepal Gen Z Protest: संसद-राष्ट्रपति भवन जला, नेपाल में अब आगे क्या? | Nepal Political Crisis